27 फरवरी को रामगढ़ उपचुनाव में करीब 3 लाख मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

Edited By Nitika, Updated: 21 Jan, 2023 01:06 PM

3 lakh voters will exercise their franchise in ramgarh by election

झारखंड विधानसभा की रामगढ़ सीट पर 27 फरवरी को उप चुनाव होगा, जिसमें करीब 3.34 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

 

रामगढ़ः झारखंड विधानसभा की रामगढ़ सीट पर 27 फरवरी को उप चुनाव होगा, जिसमें करीब 3.34 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। कांग्रेस विधायक ममता देवी को एक आपराधिक मामले में पिछले साल दिसंबर में 5 वर्ष की कैद की सजा मिलने के बाद रामगढ़ सीट से उनकी सदस्यता निरस्त हो गई थी, जिसके मद्देनजर यहां उपचुनाव करवाए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पैतृक गांव नेम्रा भी रामगढ़ विधानसभा सीट के अंतर्गत ही आता है। रामगढ़ की उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 3,34,167 है, जिनमें से 1,72,923 पुरुष एवं 1,61,244 महिला मतदाता हैं। उपचुनावों में यहां कुल 405 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। उन्होंने बताया कि रामगढ़ में आदर्श चुनाव आचार संहिता 31 जनवरी से लागू होगा, जब यहां चुनावों की अधिसूचना जारी की जाएगी।

इस बीच, शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारी रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्वाचन से संबंधित रिपोर्ट को ससमय बना ले एवं अपनी रिपोर्ट को दाखिल करते समय आपस में समन्वय अवश्य स्थापित करें।

रवि कुमार ने कहा की उपचुनाव में कोई भी प्रत्याशी अवैध रूप से अपना चुनाव प्रचार न कर सके इस हेतु सरकार के सभी विभागों को सक्रिय होकर आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्यशियों को चुनाव में वैध तरीके से जो चुनाव प्रचार के लिए राशि स्वीकृत की गई है उससे अधिक का खर्च न करें इस पर भी सभी संबंधित विभाग अपनी नजर बनाए रखें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!