बच्चों के यौन उत्पीड़न मामले में आश्रय गृह के निदेशक, वार्डन सहित 4 लोग मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

Edited By Diksha kanojia, Updated: 17 Jun, 2021 02:37 PM

4 people including the director of the shelter home warden arrested

जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम तमिलवनन ने बताया कि पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश के सिंगरौली के माडा में छापा मारकर चारों को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें जमशेदपुर लायी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के बाल आश्रय...

 

जमशेदपुर: जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के ‘मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट' के संचालक हरपाल सिंह थापर, जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की, वार्डन गीता देवी और उसके पुत्र आदित्य सिंह और टोनी डेविड को पुलिस ने स्थानीय बाल आश्रय गृह यौन शोषण मामले में मध्यप्रदेश के सिंगरौली में माडा से बुधवार को गिरफ्तार किया।

जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम तमिलवनन ने बताया कि पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश के सिंगरौली के माडा में छापा मारकर चारों को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें जमशेदपुर लायी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के बाल आश्रय गृह से 40 बच्चों को जमशेदपुर के ही दूसरे आश्रय गृह में भेजे जाने के दौरान उनमें से दो बच्चियां शुक्रवार को लापता हो गयी थीं। इन बच्चियों का अभी तक पता नहीं लग सका है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा संचालित महिला आश्रय गृह की दो नाबालिग लड़कियों द्वारा यौन शोषण एवं उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के आठ दिनों के भीतर ही बुधवार को पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में छापा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी ने 11 जून को आश्रय गृह के सभी 24 अल्पवयस्क लड़कियों एवं 16 लड़कों को जिले के दूसरे बाल आश्रय गृह ‘बाल कल्याण आश्रम' में स्थानांतरित करवाया था लेकिन इस दौरान दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गई थीं जिनका अब तक पता नहीं चल सका है। जमशेदपुर के उपायुक्त सूरज कुमार ने पिछले सप्ताह बताया था कि उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसमें पुलिस, प्रशासन एवं सभी संबद्ध विभागों के अधिकारी शामिल हैं लेकिन बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 11 जून की शाम ही उन्हें दूसरे बाल आश्रय गृह ‘बाल कल्याण आश्रम' स्थानांतरित कर दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम. तमिलवानन ने बताया कि दोनों नाबालिगों ने संचालक समेत अन्य पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिसकी जांच हो रही है। जमशेदपुर की बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की को मामले में नामजद किए जाने के बाद उन्हे तत्काल प्रभाव से पदच्युत किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों और अनेक संगठनों ने उपायुक्त सूरज कुमार को मांग पत्र दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!