JPSC विवाद में आया नया मोड़ः पीटी परीक्षा में 57 छात्रों की OMR शीट गायब, फिर भी 49 अभ्यर्थी हुए पास

Edited By Nitika, Updated: 13 Dec, 2021 07:00 PM

49 candidates have become eligible even after missing omr sheet

जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) पीटी रिजल्ट विवाद मामले में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। दरअसल, पीटी परीक्षा में शामिल 57 अभ्यर्थी की ओएमआर शीट ही गायब हो गई थी। इसके बावजूद भी इनमें से 49 अभ्यर्थी पीटी में पास हो गए। वहीं आयोग ने अपनी इस गलती को...

 

रांचीः जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) पीटी रिजल्ट विवाद मामले में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। दरअसल, पीटी परीक्षा में शामिल 57 अभ्यर्थी की ओएमआर शीट ही गायब हो गई थी। इसके बावजूद भी इनमें से 49 अभ्यर्थी पीटी में पास हो गए। वहीं आयोग ने अपनी इस गलती को स्वीकार किया है। 

आयोग को पीटी रिजल्ट में उठे विवाद पर दूसरी बार अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि सातवीं, आठवीं, नौवीं और 10वीं सिविल सेवा परीक्षा पीटी के लिए 535521 अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया। इनमें से 369327 अभ्यर्थी को आयोग द्वारा एडमिट कार्ड निर्गत किया गया। इसमें से 19 सितंबर 2021 को 249690 अभ्यर्थी पीटी में शामिल हुए, जिसकी ओएमआर शीट लगभग 5 लाख थी। यह आंकड़ा पूर्व की किसी भी परीक्षा की तुलना में चार गुना अधिक था। 

वहीं आयोग के सचिव ने कहा कि इस पीटी में 249650 अभ्यर्थियों के बीच 57 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनका एक ओएमआर शीट जेपीएससी के पास एक नवंबर 2021 को उपलब्ध नहीं था। ये सभी 57 अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्र के अटेंडेंस शीट पर उपस्थित हैं। इसलिए इन 57 अभ्यर्थियों का इसमें कोई दोष नहीं था। आयोग ने रिजल्ट में देरी नहीं करने के उद्देश्य से ओएमआर शीट गायब 57 अभ्यर्थियों को कट ऑफ के बराबर मार्क्स दिया। इनमें से 49 अभ्यर्थी सफल की श्रेणी में आए, जबकि 8 अभ्यर्थी वैध कारणों से सफल नहीं हो सके।

बता दें कि ये सभी अभ्यर्थी राज्य के दो केंद्र से सीरियल नंबर से उत्तीर्ण हुए थे. आंदोलनकारी अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किये जाने और जांच की मांग करने पर आयोग ने जब इसकी जांच की, तो आयोग ने सभी 57 अभ्यर्थियों को फेल कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!