सिमडेगा में सिर मुंडवाने के मामले में 5 लोग गिरफ्तार, गोमांस खाने का था शक

Edited By Diksha kanojia, Updated: 28 Sep, 2020 05:48 PM

5 people arrested in simdega for shaving heads suspected of eating beef

झारखंड के सिमडेगा जिले के सदर थानांतर्गत भेड़ीकुदर गांव में गोमांस खाने का आरोप लगाकर कुछ लोगों के साथ मारपीट करने और उनका सिर मुंडवाने के मामले में पुलिस ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिससे इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा...

सिमडेगाः झारखंड के सिमडेगा जिले के सदर थानांतर्गत भेड़ीकुदर गांव में गोमांस खाने का आरोप लगाकर कुछ लोगों के साथ मारपीट करने और उनका सिर मुंडवाने के मामले में पुलिस ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिससे इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस अधिकारी राजकिशोर ने 16 सितंबर को हुई इस घटना के मामले में आज हुई पांचवीं गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में कुल नौ नामजद अपराधियों में से पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि चार अन्य की पुलिस तलाश कर रही है। राजकिशोर ने स्पष्ट रूप से कहा, ‘‘सिमडेगा में अंबरटोली निवासिनी रोजलीन कुल्लू द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहीं भी धार्मिक कोण नहीं है और न ही किसी से जबरन ‘जय श्रीराम' कहलवाने की बात है। अब तक की पुलिस जांच में भी इस तरह के आरोप सामने नहीं आये हैं।''

ज्ञातव्य है कि कुछ मीडिया रिपोर्टस में पीड़ितों से जबरन ‘जय श्रीराम' कहलवाने की बात सामने आयी थी। लेकिन पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा, ‘‘यह मनगढ़न्त बात है।'' मामले की स्वयं जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों नयन केसरी, सोनू, सोनू नायक, राजेन्द्र महतो को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और आज पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम अभी जांच के कारणों से उजागर नहीं किया गया है।

उपाधीक्षक ने बताया कि अभी चार नामजद फरार हैं और इस मामले में पुलिस ने 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस मामले में रोजलीन कुल्लू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह गत 16 सितंबर को सुबह छह बजे अपने पति राज सिंह एवं बच्चों के साथ घर पर थी। इसी समय बीरू गांव के नयन केसरी, सोनू सिंह, सोनू नायक, तुलसी साहु, श्रीकांत प्रसाद, दीपक प्रसाद, अमन केसरी व भेड़ीकुदर कुम्हारटोली के राजेन्द्र महतो, नकुल पातर के साथ 10 अज्ञात लोग पहुंचे और सभी ने घर में घुसकर उसके पति राज सिंह के साथ मारपीट की। अपनी शिकायत में उसने लिखा है कि बीच बचाव करने पर नयन एवं सोनू सिंह ने बुरी नियत से उसे भी छुआ।

इसके बाद शोर सुनकर उसके पड़ोसी सुगड़ डांग, शोषण डांग, सामुएल डांग, दीपक कुल्लू, मानुएल टेटे आदि उसके घर पहुंच गये तथा हमलावरों को मारपीट करने से रोका। शिकायत के अनुसार मारपीट से रोकने से नाराज नयन केसरी एवं राजेन्द्र महतो ने जाति सूचक गालियां देते हुए तथा गोमांस खाने का आरोप लगाते हुए सभी का बाल मुंड़ाकर उन्हें गांव में घुमाया। पुलिस ने सिमडेगा थाने में उक्त 9 आरोपितों के साथ-साथ अज्ञात 10 लोगों पर एससी-एसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं तथा भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!