बाबूलाल ने लालू पर बोला हमला, कहा- फोन से प्रलोभन देने के मामले में दर्ज हो आपराधिक मामला

Edited By Diksha kanojia, Updated: 26 Nov, 2020 11:12 AM

a criminal case should be registered against lalu for luring him by phone

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर से बिहार विधानसभा के एक सदस्य को फोन पर प्रलोभन देने के मामले में राज्य सरकार से अपराधिक मुकदमा...

 

रांचीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर से बिहार विधानसभा के एक सदस्य को फोन पर प्रलोभन देने के मामले में राज्य सरकार से अपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

मरांडी ने बुधवार को यहां कि फोन पर प्रलोभन देना हॉर्स ट्रेडिंग का मामला है, इसलिए राज्य सरकार को तुरंत उनपर प्रलोभन का आपराधिक मुकदमा दर्ज करना चाहिए। उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज शायद नहीं रह गई है तभी तो इस प्रकार की इजाजत एक सजायाफ्ता कैदी को दी जा रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मरांडी ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार चाहे तो उन्हें (लालू यादव) बिहार ही भेज दे। उन्होंने पूरे प्रकरण में उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय से स्वत: संज्ञान लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज हो साथ ही इन्हें अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!