जवानों के शौर्य, सतर्कता और समर्पण के कारण ही सभी देशवासी सुरक्षित: राज्यपाल

Edited By Khushi, Updated: 07 Dec, 2024 12:57 PM

all the citizens are safe because of the valour vigilance and dedication

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बीते शुक्रवार को सैनिक कल्याण निदेशालय के एक शिष्टमंडल ने राजभवन में भेंट कर 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' के उपलक्ष्य में बैज लगाया।

रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बीते शुक्रवार को सैनिक कल्याण निदेशालय के एक शिष्टमंडल ने राजभवन में भेंट कर 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' के उपलक्ष्य में बैज लगाया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने भारतीय सेना के सभी कार्यरत तथा अवकाश प्राप्त सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कहा कि हमारे वीर जवानों के शौर्य, सतर्कता और समर्पण के कारण ही देश की सीमाएं एवं हम सभी देशवासी सुरक्षित हैं। उन्होंने सशस्त्र सेनाओं द्वारा युद्ध काल और आपदा के समय निभाए गए अतुलनीय कर्तव्यों और साहसिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी निष्ठा और बलिदान से हमारा राष्ट्र सदैव गौरवान्वित हुआ है। यह देश एवं हम सभी देशवासी अपने देश के महान वीर सैनिकों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे।

राज्यपाल ने राज्य के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी क्षमता के अनुसार ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष' में योगदान देकर उन वीर सैनिकों और उनके परिवारजनों के प्रति अपना आभार प्रकट करें, जिन्होंने देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। इस शिष्टमंडल में निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय ब्रिगेडियर निरंजन कुमार, अपर निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय कर्नल एस0पी0 गुप्ता, राज्य प्रबंधक, सैनिक बाजार ले0 कर्नल प्रदीप झा आदि मौजूद थे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!