ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में बिरसा मुंडा हवाई अड्डा संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ घोषित

Edited By Diksha kanojia, Updated: 16 Jul, 2022 11:11 AM

birsa munda airport jointly declared best in customer satisfaction survey

अधिकारी ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने जनवरी से जून 2022 के दौरान 55 हवाई अड्डों पर सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण में उदयपुर हवाईअड्डे के साथ रांची हवाईअड्डे ने पांच बिंदुओं के पैमाने पर उच्चतम 4.99 अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि...

 

रांचीः रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे (बीएमए) को एक ग्राहक संतुष्टि सूचकांक (सीएसआई) सर्वेक्षण में उदयपुर हवाईअड्डे के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने जनवरी से जून 2022 के दौरान 55 हवाई अड्डों पर सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण में उदयपुर हवाईअड्डे के साथ रांची हवाईअड्डे ने पांच बिंदुओं के पैमाने पर उच्चतम 4.99 अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि 55 हवाईअड्डों को औसतन 4.63 अंक मिले।

बीएमए के निदेशक के एल अग्रवाल ने बताया कि हवाईअड्डे ने पिछले सर्वेक्षण से अपनी स्थिति में सुधार किया है। पिछले सर्वेक्षण में यह हवाईअड्डा दूसरे स्थान पर था। रांची हवाईअड्डा 4,500-5000 यात्रियों के आगमन के साथ दैनिक आधार पर 30 से अधिक उड़ानों का संचालन करता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!