Edited By Khushi, Updated: 19 Jul, 2025 01:03 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में एक और युवती दहेज की बलि चढ़ गई। यहां आठ माह की प्रेग्नेंट महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में एक और युवती दहेज की बलि चढ़ गई। यहां आठ माह की प्रेग्नेंट महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह बस्ती का है। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुरालवालों ने उनकी बेटी को मार डाला। मृतका के भाई ने सुदामडीह थाना में पति, सास व देवर पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतका के भाई का कहना है कि बहन की शादी 11 जून 2023 को हिन्दू रीति-रिवाज से की थी। शादी में सामर्थ्य अनुसार सामान दिया गया था। कुछ महीने तक सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद ससुराल वाले उनकी बहन से 5 लाख रुपये नकद व 1 बुलेट बाइक की मांग करने लगे। इसके लिए उसके साथ मारपीट करने लगे। जान से मारने की धमकी देने लगे।
मृतका के भाई ने आगे बताया कि 14 जुलाई को बहन ने फोन कर बताया कि यदि मांग पूरी न की गई तो ससुराल वाले जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद परिवार वाले किसी तरह पैसे का इंतजाम कर ही रहे थे कि बहन की मौत की सूचना मिल गई।