हेमंत सोरेन ने St. Joseph High School व दुमका में स्मार्ट क्लासेस के उद्घाटन के बाद कही ये बात

Edited By Diksha kanojia, Updated: 22 Jul, 2022 03:31 PM

cm did st joseph high school and said this after inauguration of smart classes

सोरेन ने संत जोसेफ उच्च विद्यालय गुहियाजोरी, दुमका में कहा कि 80 के दशक में स्कूल छोड़ा था, एक उस समय का वक्त था और एक आज का वक्त है। चारो ओर मेरी आंखें पुरानी यादों को तरोताजा कर रही हैं। कौन सा पेड़ था, कौन सी बिल्डिंग, परिसर का चर्च सब एक-एक कर याद...

दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज इस मंच में खड़ा होकर मन में खलबली सी मची है जिस विद्यालय का विद्यार्थी था आज वहीं मुख्य अतिथि के रूप में खड़ा हूं। सोरेन ने संत जोसेफ उच्च विद्यालय गुहियाजोरी, दुमका में कहा कि 80 के दशक में स्कूल छोड़ा था, एक उस समय का वक्त था और एक आज का वक्त है। चारो ओर मेरी आंखें पुरानी यादों को तरोताजा कर रही हैं। कौन सा पेड़ था, कौन सी बिल्डिंग, परिसर का चर्च सब एक-एक कर याद आ रहे हैं। आज जिस सीढ़ी से चढ़कर ऊपर मंच पर आया हूं उस पर कितनी बार स्कूल के दिनों में चहलकदमी की होगी।

मुख्यमंत्री ने यहीं पर अपनी स्कूली शिक्षा ग्रहण किया था। आज मुख्यमंत्री संत जोसेफ उच्च विद्यालय गुहियाजोरी में स्माटर् क्लासेस के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों तथा स्कूल के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने स्कूली दिनों की यादों को सबों के बीच साझा किया। उन्होंने कहा कि मेरे बचपन के दिन आज मुझे सिनेमा की तरह दिखाई पड़ रहा है, इस रास्ते से जब भी गुजरता रहा हूं, मैं अक्सर सोचता था एक बार और पुराने स्कूल को जाऊं। 80 के दशक में इस स्कूल के बराबरी का शायद ही कोई स्कूल हुआ करता था आशा करते हैं कि आने वाले समय में पुन: यह उन ऊंचाइयों को छू सके। उन्होंने बताया कि गलती करने पर हमारी भी पिटाई होती थी।

वहीं शिक्षकों का अनुशासन, मार्गदर्शन और आशीर्वाद से आज मैं आपके समक्ष राज्य के मुख्य सेवक के रूप में खड़ा हूं। स्कूल ने उस समय भी सीमित संसाधन में अपनी अच्छी पहचान बना रखी थी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्कूल के बच्चों से मुलाकात की एवं अभिभावकों की परेशानियों को सुना एवं संबंधित पदाधिकारियों को परेशानियों के निराकरण के लिए निर्देश भी दिए। इस अवसर पर विधायक दुमका बसंत सोरेन, संत जोसेफ स्कूल के फादर पीयूष मरांडी, उपयुक्त रवि शंकर शुक्ल उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!