कांग्रेस का आभार समागम कार्यक्रम संपन्न, पार्टी ने चुनाव में मिली जीत को लेकर कार्यकर्ताओं का जताया आभार

Edited By Khushi, Updated: 21 Dec, 2024 06:45 PM

congress  gratitude program concluded the party expressed gratitude

विधानसभा चुनाव में मिली सफलता और मजबूत सरकार के गठन के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं -नेताओं का आभार प्रकट करने के लिये प्रदेश कांग्रेस ने आभार समागम का आयोजन किया। इस समागम में संगठन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई कि जिसमें सरकार और संगठन के बीच...

रांची: विधानसभा चुनाव में मिली सफलता और मजबूत सरकार के गठन के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं -नेताओं का आभार प्रकट करने के लिये प्रदेश कांग्रेस ने आभार समागम का आयोजन किया। इस समागम में संगठन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई कि जिसमें सरकार और संगठन के बीच समन्वय तथा तालमेल के लिए खाका कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा गया। इसके अलावा इस आभार समागम में पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जनमुद्दों से जोड़ने, सरकार के कार्यों- योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने हेतु विचार विमर्श किया गया।

समागम में एआईसीसी सदस्य प्रदेश प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष अग्रणी संगठन के अध्यक्ष विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रखंड मंडल के अध्यक्ष सांसद पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक उपस्थित रहे। वहीं आभार समागम के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने भाजपा और केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 30 सीट मिली थी जिसमें से एक सीट हुसैनाबाद उसने राजद के लिए छोड़ दिया था और 29 सीटों पर फाइट किया जिसमें से हमें उम्मीद थी कि हम 28 सीट पर जीत हासिल करेंगे। एक सीट पर हमें लगा कि हमने कमजोर या गलत उम्मीदवार उतारे हैं। मीर ने कहा कि बहरहाल पूरे चुनाव के दौरान मैं एक ही बात करता रहा कि गठबंधन पहले की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन करेगा और किया भी। इसका मुख्य कारण यह रहा कि इस सरकार ने उस क्षेत्र को टच किया है जिसे आज तक किसी ने छुआ तक नहीं था और वह गेम चेंजर साबित हुआ जिसके बदौलत पूरे राज्य में गठबंधन को अपार बहुमत मिला।

वहीं इस मौके पर मीर ने मीडिया का भी आभार जताया। वही संसद में हुई घटना और राहुल गांधी पर FIR दर्ज कराने को लेकर मीर ने कहा कि ये सारी कवायद अडानी को बचाने और बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद के अंदर अभद्र टिप्पणी करने से उत्पन्न गुस्से और असंतोष से ध्यान भटकाने की कोशिश है। उन्होंने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि जो आदमी इंसान तो दूर किसी जानवर को भी मार नहीं सकता और उसे दुख नहीं पहुंचा सकता वो किसी मर्द या महिला को धक्का कैसे मार सकता है।  तक लेकर जाएगी।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!