धनबाद में सड़क दुर्घटना में न्यायालय के न्यायाधीश की मौत, मार्निंग वॉक के दौरान हुआ हादसा

Edited By Diksha kanojia, Updated: 28 Jul, 2021 05:34 PM

court judge dies in road accident in dhanbad

इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक के निकट चार पहिया वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (SNMMCH) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच घटना की सूचना...

धनबादः झारखंड में धनबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क दुर्घटना में धनबाद न्यायालय के न्ययाधीश की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनद अपने आवास से गोल्फ ग्रांउड मॉर्निंग वॉक करने जा रहे थे।

इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक के निकट चार पहिया वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (SNMMCH) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) अर्जुन साव समेत जिले के कई न्यायिक पदाधिकारी एवं बार एसोसियेशन के कई पदाधिकारी एसएनएमसीएच पहुंचे। न्यायाधीश उत्तम आनंद ने कुछ ही महीने पूर्व धनबाद में अपनी सेवा शुरू की थी।

न्यायाधीश उत्तम आनंद की आकस्मिक मौत पर धनबाद बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, उपाध्यक्ष राजदेव यादव ‘भारती‘, महासचिव जीतेन्द्र कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह, कामदेव शर्मा, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, समीरण पाल, राणा सच्चिदानंद सिंह, कंसारी मंडल, मनोज सिंह, हरीश जोशी, अनूप झा, असीम कुमार लाल, आशुतोष झा‘सुमन‘, परमेश्वर बारी, हुसैन हैकल, जया कुमार, शिवशक्ति प्रसाद, अजय भट्ट, अभय भट्ट, जानकी केवट, अनिल त्रिवेदी, धनंजय कुमार, सत्येश मणि सिंह ने गहरा शोक जताया है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!