बिजली चोरी को लेकर ऊर्जा विभाग ने चलाया राज्यस्तरीय सघन जांच अभियान

Edited By Diksha kanojia, Updated: 24 Jul, 2021 03:28 PM

energy department launched a state level intensive investigation campaign

उल्लेखनीय है कि झारखण्ड उर्जा विकास निगम लिमिटड विद्युत उर्जा चोरी के रोकथाम के लिए सतत प्रयासरत है और इसी प्रयास के अन्तर्गत राज्य स्तरीय एक दिवसीय छापेमारी की गई थी। छापेमारी में सर्वाधिक डाल्टनगंज में अनाधिकृत भार तथा उर्जा चोरी के मामले पाये गये...

 

रांचीः झारखंड सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार के निर्देशन में बिजली के अवैध इस्तेमाल को रोकने के लिए राज्यव्यपी सघन जांच अभियान चलाया गया। झारखण्ड उर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे इस राज्यव्यापी छापेमारी में कुल 3175 परिसरों में छापेमारी की गयी।

छापेमारी के दौरान पूरे राज्य में करीब 782 परिसरों में उर्जा की चोरी, अनाधिकृत भार से संबंधित भार के मामले पाये गये और संबंधित उपभोक्ताओं पर संबंधित थानों में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही 154.48 लाख रूपए का जुर्माना भी वसूला गया। प्रधान सचिव ने निर्देशित किया कि भविष्य में भी इस तरह के औचक अभियान चलाए जाते रहेंगे एवं बिजली चोरी में संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाई कराई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि झारखण्ड उर्जा विकास निगम लिमिटड विद्युत उर्जा चोरी के रोकथाम के लिए सतत प्रयासरत है और इसी प्रयास के अन्तर्गत राज्य स्तरीय एक दिवसीय छापेमारी की गई थी। छापेमारी में सर्वाधिक डाल्टनगंज में अनाधिकृत भार तथा उर्जा चोरी के मामले पाये गये जबकि राजधानी रांची में कुल 234 परिसरों की जांच की गई जिसमें से 56 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई तथा 11.49 लाख का जुर्माना लगाया गया। राज्य के करीब 15 जिलों में छापेमारी अभियान चलाया गया।

निगम के महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि प्रात: 6 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस छापेमारी अभियान में मुख्यालय के एपीटी दल के साथ साथ प्रबंधन-अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक, निगरानी एवं सुरक्षा के निर्देशन में कारर्वाई की गई। झारखण्ड उर्जा विकास निगम लिमिटेड ने विद्युत चोरी के रोकथाम के लिये सभी नागरिकों से अपील की है कि उर्जा की चोरी कर रहे व्यक्तियों की सूचना मुख्यालय को कर सकते हैं।सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!