75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंडवासियों को दी शुभकामनाएं

Edited By Diksha kanojia, Updated: 15 Aug, 2022 10:38 AM

governor greets people of jharkhand on occasion of 75th independence day

इस मौके पर बैस ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन मौके पर झारखंड की हृदयस्थली संथाल परगना से मैं आप सबका हार्दिक अभिनंदन व स्वगात करता हूं और समस्त झारखंडवासियों तथा देशवासियों को बधाई देता हूं।

 

रांचीः देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने राज्यवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बैस ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन मौके पर झारखंड की हृदयस्थली संथाल परगना से मैं आप सबका हार्दिक अभिनंदन व स्वगात करता हूं और समस्त झारखंडवासियों तथा देशवासियों को बधाई देता हूं।

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि पूरे हर्षोल्लास व उमंग के साथ आज हम भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। इस अवसर पर बैस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभाई पटेल, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर, शहीद भगत सिंह के साथ-साथ झारखंड की महान विभूतियों भगवान बिरसा मुंडा, वीर सिद्धो-कान्हू, बाबा तिलका मांझी, चांद भैरव, बहन फूलो-झानों, वीर बुद्धु भगत, जतरा टाना भगत, नीलांबर-पीतांबर, पांडेय गणपत राय, टिकैत उमराव, शहीद विश्वनाथ शाहदेव को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन करता हूं।

बैस ने आगे कहा कि विकास का लाभ राज्यों के सभी वर्गों, विशेषकर वंचित वर्गों तक पहुंचे, सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है। जनता की सहभागिता औऱ रचनात्मक सहयोग से राज्य के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगी, ऐसा मेरा विश्वास है। साथ ही राज्यपाल ने कहा कि मै इस अवसर पर परेड में भाग लेने वाले जवानों को बधाई देता हूं तथा उनके उत्कर्ष प्रदर्शन की सराहना करता हूं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!