आईआईसीएम श्रमिक संघ ने एग्जीक्यूटिव हेड का किया घेराव, हुआ बोनस का भुगतान

Edited By Diksha kanojia, Updated: 12 Oct, 2021 05:19 PM

iicm labor union gheraoed executive head bonus paid

इस दौरान श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि एसी कमरों में बैठकर सिर्फ अपने हितों को छोड़िए और मजदूरों को भी दुर्गा पूजा मनाने का मौका दीजिए। मजदूरों का भी घर परिवार है और इनके लिए भी पर्व त्यौहार है। अगर आज के आज इनका भुगतान नही होता है तो...

 

रांचीः झारखंड में पिछले 2 महीनों का लंबित वेतन एवं बोनस की मांग को लेकर आईआईसीएम श्रमिक संघ ने आई आई सीएम के एग्जीक्यूटिव हेड प्रभास चंद्र मिश्रा का मंगलवार को घेराव किया।

इस दौरान श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि एसी कमरों में बैठकर सिर्फ अपने हितों को छोड़िए और मजदूरों को भी दुर्गा पूजा मनाने का मौका दीजिए। मजदूरों का भी घर परिवार है और इनके लिए भी पर्व त्यौहार है। अगर आज के आज इनका भुगतान नही होता है तो आंदोलन तेज होगा। घेराव के उपरांत हुई वार्ता में मिश्र एवं प्रिंसिपल एंपलॉयर डीआर शर्मा ने तत्काल संबंधित ठेकेदार को आदेश दिया कि आज बोनस कामगारों के अकाउंट में जाना चाहिए साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की जो 2 महीने का लंबित वेतनमान है उसको लेकर प्रबंधन की ओर से जो भी प्रयास होगा वह किया जाएगा।

राय ने चेतावनी देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के बाद लंबित 2 महीने का वेतन का भुगतान नही होता है तो श्रमिक संघ आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि आज लगभग 10 लाख रुपए बोनस का भुगतान हैबिटेट साइड में होटलिप्स एजेंसी की ओर से किया गया। घेराव प्रदर्शन में आज अध्यक्ष अजय राय, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश साहू, अखय बेहरा, इस्लाम खान ,भागीरथ महतो, कर्मा महतो, सफरु आलम , जाकिर हुसैन, प्रदीप किस्पोट्टा, आलोक झा, वीर बहादुर सिंह, प्रीत यादव सहित अन्य कर्मचारी शामिल हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!