झारखंड की पंचायतें होंगी सुद्दढ़, कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक की होगी नियुक्तिः हेमंत सोरेन

Edited By Diksha kanojia, Updated: 23 Jan, 2021 04:05 PM

junior engineer and accounts clerk will be appointed

झारखंड के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज प्रभाग) की हाई लेवल मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक में आवश्यकता एवं अन्य पहलुओं को द्दष्टिगत रखते हुए राज्य के पंचायतों के तकनीकी कार्यों के संपादन के लिए प्रति प्रखंड दो...

 

रांचीः झारखंड के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज प्रभाग) की हाई लेवल मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक में आवश्यकता एवं अन्य पहलुओं को द्दष्टिगत रखते हुए राज्य के पंचायतों के तकनीकी कार्यों के संपादन के लिए प्रति प्रखंड दो कनीय अभियंता और प्रति पांच से छह पंचायत में एक लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर वार्षिक रख-रखाव अनुबंध/ सेवा अनुबंध पर रखने का प्रस्ताव है।

छह जनवरी 2021 को 15वें वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित अनुदान से पंचायतों में/ग्रामीण निवासियों को सेवाएं प्रदान करने के लिए वार्षिक रख-रखाव अनुबंध/सेवा अनुबंध करने पर हाई लेवल मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक की कार्यवाही पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज अपना अनुमोदन दिया है। हाई लेवल मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में आवश्यकता एवं अन्य पहलुओं को द्दष्टिगत रखते हुए पंचायतों के तकनीकी कार्यों के संपादन के लिए प्रति प्रखंड दो कनीय अभियंता एवं प्रति पांच से छह पंचायत में एक लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर वार्षिक रख-रखाव अनुबंध/ सेवा अनुबंध पर रखने का प्रस्ताव है।। सेवा अनुबंध संबंधित ग्राम पंचायत स्तर से ही किया जा सकेगा।

लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटरों को मासिक मानदेय दस हजार रुपए एवं कनीय अभियंताओं को मासिक मानदेय सत्रह हजार रुपए देय होगा। वार्षिक रख-रखाव अनुबंध अनुबंध एवं सेवा अनुबंध के लिए कर्मियों को अनुमान्य भुगतेय राशि का भुगतान संबंधित पंचायत 15वें वित्त आयोग की राशि से कर सकेगी। लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर तथा कनीय अभियंता की शैक्षणिक योग्यता, अहर्ता, राशि भुगतान की प्रक्रिया तथा अन्य शर्तें ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) द्वारा अलग से निर्धारित की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!