रांचीः जुमा की नमाज के बाद उपद्रव और दहशत के बाद पटरी पर लौटी जिंदगी, इंटरनेट सेवाएं भी चालू

Edited By Diksha kanojia, Updated: 12 Jun, 2022 07:46 PM

life back on track after panic and panic after juma prayers

सड़क के किनारे लगने वाली सब्जी, मांस, मछली सहित अन्य दुकानें सुबह से ही सज गयी है। राशन दुकान भी खुली हुई है। इसके अलावा अन्य दुकानें और आवागमन भी सड़को पर शुरू हो गया है। वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।...

 

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में जुमा के नमाज के बाद उपद्रव और दहशत के बाद रविवार को जिंदगी पटरी पर लौट आयी है। रविवार को अहले सुबह से इंटरनेट सेवा चालू कर दी गई है । सुबह से लोग रोजमरर के कामकाज के लिए सड़कों पर उतरे।

सड़क के किनारे लगने वाली सब्जी, मांस, मछली सहित अन्य दुकानें सुबह से ही सज गयी है। राशन दुकान भी खुली हुई है। इसके अलावा अन्य दुकानें और आवागमन भी सड़को पर शुरू हो गया है। वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। एहतिहात के तौर पर सड़क के चौक चौराहे पर पुलिस जवानों की तैनाती है। खासकर संवेदशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। हालांकि, शहर में मेन रोड से सुजाता चौक तक अभी भी निषेधाज्ञा लागू है, सुजाता चौक से मेन रोड का आवागमन बंद है।

सुजाता चौक से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक आंतकवाद निरोधी दस्ता, (एटीएस), झारखंड जगुआर, जिला पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी तैनात है। फोर्स इलाके में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। हालांकि मेन रोड में सन्नाटा पसरा हुआ था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!