भाजपा का आरोप- हेमंत के सारे वायदों की तरह नियुक्ति वर्ष का वादा भी फेल

Edited By Diksha kanojia, Updated: 30 Nov, 2021 01:29 PM

like all the promises of hemant promise of year of appointment also failed

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने कहा कि चाहे पांच लाख युवाओ को हर साल रोजगार की बात हो,बेरोजगारी भत्ता देने को बात हो,गरीबो को तीन कमरे का घर देने की बात हो, किसानों को पचीस सौ रुपये धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य कई वादे हो, इन्ही वादे...

 

रांचीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), झारखंड ने राज्य की हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सोवमार को कहा कि प्रदेश की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस एवं अन्य दलो की गठबंधन वाली हेमन्त सरकार अपने सत्ता में आने के पूर्व के वादे या सरकार बनने के बाद की घोषणाओं में से किसी एक पर भी अमल नहीं किया।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने कहा कि चाहे पांच लाख युवाओ को हर साल रोजगार की बात हो,बेरोजगारी भत्ता देने को बात हो,गरीबो को तीन कमरे का घर देने की बात हो, किसानों को पचीस सौ रुपये धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य कई वादे हो, इन्ही वादे की तरह सरकार का 2021 नियुक्ति वर्ष घोषणा भी फेल होता नजर रहा है।

सिंह ने कहा कि साल गुजरने को मात्र एक महीना बचा है लेकिन सरकार के तरफ से नियुक्तियों के लिए अभी तक कोई पहल दिख नहीं रही ना ही अभी तक कोई इस सम्बन्ध में विज्ञापन प्रकाशित किया गया है, यह सरकार ने अपने सारे वादे और घोषणाओं को पूरा ना करके जनता को ठगने का काम किया है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!