XLRI जमशेदपुर के सर जहांगीर घांदी लाइब्रेरी में 'नेशनल लाइब्रेरियन डे' का हुआ आयोजन

Edited By Diksha kanojia, Updated: 13 Aug, 2022 02:19 PM

national librarian day  organized at sir jehangir ghandi library xlri

उपायुक्त विजया जाधव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि किताब से अच्छा साथी कोई नहीं हो सकता है। उन्होंने अपने छात्र जीवन से जुड़ी कई रोचक बातें भी सभी के साथ साझा किया। कहा कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान कई किताबें पढ़नी पड़ती थी। उतनी किताबों को खरीद...

 

रांचीः झारखंड में शुक्रवार को एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के सर जहांगीर घांदी लाइब्रेरी में नेशनल लाइब्रेरियन डे का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीसी विजया जाधव उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने डॉ एसआर रंगनाथन को अपनी श्रद्धांजलि दी।

उपायुक्त विजया जाधव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि किताब से अच्छा साथी कोई नहीं हो सकता है। उन्होंने अपने छात्र जीवन से जुड़ी कई रोचक बातें भी सभी के साथ साझा किया। कहा कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान कई किताबें पढ़नी पड़ती थी। उतनी किताबों को खरीद पाना या फिर अलग-अलग जगहों से जुटा पाना कठिन था। इसके लिए उन्होंने लाइब्रेरी की मदद ली थी। कहा कि किसी भी अच्छे शहर या गांव की पहचान लाइब्रेरी से होती है। उन्होंने जमशेदपुर में भी उच्च कोटि की लाइब्रेरी होने पर बल दिया। कहा कि कॉलेज के दिनों में कॉलेज की लाइब्रेरी में उन्होंने अनगिनत किताबें पढ़ी है। किताब का दूसरा कोई विकल्प नहीं होने की बात उन्होंने कही।

वहीं, एक्सएलआरआइ के डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने अपने संबोधन में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ एसआर रंगनाथन से जुड़ी बातों को साझा किया। कहा कि हर किसी के जीवन में लाइब्रेरी का अहम स्थान है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक्सएलआरआइ की लाइब्रेरी को अगले लेवल तक ले जाने के लिए मैनेजमेंट की ओर से जो भी मदद की आवश्यकता होगी, वे उसे दिलायेंगे। वहीं, डीन एकेडमिक डॉ एके पाणी ने लाइब्रेरी को और ज्यादा अपग्रेड कर इ लाइब्रेरी बनाने से जुड़ी बातें कही। वहीं, जेनरल मैनेजमेंट के प्रोफेसर सुनील कुमार षाड़ंगी ने पेपर-पेपर व इ लाइब्रेरी को लेकर अपने विचार रखे।

लाइब्रेरी हेड डीटी एडविन ने लाइब्रेरी में होने वाले क्रियाकलापों से जुड़ी बातें साझा की। एफपीएम स्टूडेंट नेहा बेलामकोंडा ने एक्सएलआरआइ की लाइब्रेरी से जुड़े अपने अनुभवों के बारे में बताया। मौके पर काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!