‘आजादी का अमृत महोत्सव' पर क्रॉस कंट्री रेस में ओलंपिक खिलाड़ियों ने शांति एवं सदभावना की लगाई दौड़

Edited By Diksha kanojia, Updated: 03 Apr, 2021 04:57 PM

olympic players race peace and goodwill on  amrit mahotsav of independence

रेस में कोविड 19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन किया गया था। मौके पर जिला ओलम्पिक संघ के सचिव राकेश कुमार सिंह, जिला ताइक्वांडो संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रेश शर्मा, सचिव उमेश कुमार, संयुक्त सचिव...

चतराः झारखंड के चतरा में खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में ‘आजादी का अमृत महोत्सव' पर जिला ओलंपिक संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज तीन किलोमीटर‘क्रॉस कंट्री रेस'का आयोजन किया गया।

‘क्रॉस कंट्री रेस 'चतरा-चौपारण रोड स्थित कुल्लू मोड़ से तड़के प्रारंभ होकर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। आयोजन में ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त जिला ताइक्वांडो संघ एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के करीब 50 की संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रेस में कोविड 19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन किया गया था। मौके पर जिला ओलम्पिक संघ के सचिव राकेश कुमार सिंह, जिला ताइक्वांडो संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रेश शर्मा, सचिव उमेश कुमार, संयुक्त सचिव रामप्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष शम्भू कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के खेल प्रशिक्षक अभिजीत कुमार सिन्हा एवं ताइक्वांडो की सीनियर खिलाड़ी राखी कुमारी मौजूद थे।

वहीं कोयलांचल क्षेत्र के पिपरवार, बचरा में एथेलेटिक्स के खिलाड़ियों ने दो वर्गों में बंटकर क्रॉस कंट्री रेस में हिस्सा लिया। बचरा के 4 नंबर मैदान से तीन किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 60 बालक एवं बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। सभी खिलाड़यिों को बचरा चार नंबर रोड से विशुझापा, बाजार टांड, पंजाब नेशनल बैंक होते हुए बचरा 4 नंबर मैदान पहुंची। जहां रेस का समापन किया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित क्रॉस कंट्री रेस में जिला ताइक्वांडो संघ के सौरभ सोनी को प्रथम स्थान, डीएवी पब्लिक स्कूल के सौरभ कुमार को द्वितीय स्थान व डीएवी पब्लिक स्कूल के महावीर उरांव को तृतीय स्थान प्राप्त हुए।

वहीं पिपरवार में आयोजित रेस में बालक वर्ग में आकाश कुमार महतो को प्रथम, कृष्णा कुमार को द्वितीय उवं प्रदीप कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुए। बालिका वर्ग में पम्मी कुमारी को प्रथम, लवली रानी को द्वितीय एवं संगीता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुए। विजेता खिलाड़ियों को चतरा उपायुक्त दिव्यांशु झा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!