झारखंड की ग्रामीण महिलाओं के लिए सम्मानजनक आजीविका का आधार बन रहा ‘पलाश'

Edited By Diksha kanojia, Updated: 11 Jan, 2021 11:42 AM

palash becoming the basis of livelihood for rural women of jharkhand

झारखंड की ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने एवं उनके श्रम का समुचित लाभ दिलाने के उद्देश्य शुरू किए गए ‘पलाश'' ब्रांड इन महिलाओं के लिए सम्मानजनक आजीविका का आधार बन रहा है।

 

रांचीः झारखंड की ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने एवं उनके श्रम का समुचित लाभ दिलाने के उद्देश्य शुरू किए गए ‘पलाश' ब्रांड इन महिलाओं के लिए सम्मानजनक आजीविका का आधार बन रहा है।

झारखंड में इन दिनों पलाश दीदी हाइवे होटल की चर्चा है। पाकुड़ जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर लिट्टीपाड़ा प्रखंड़ के बरमसिया गांव में गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर स्थित इस होटल की संचालिका हैं अनिता मुर्मू। अनिता कभी मजदूरी कर गृहस्थी के दायित्वों का निष्पादन कर रही थी। लेकिन आज वह होटल की संचालिका है। जीवन अब बेहतर बसर हो रहा है। आर्थिक तंगी अब दस्तक नहीं देती। लोग उन्हें दीदी कहकर पुकारते हैं। वैसे तो इस होटल का नाम एस.बी. होटल है। लेकिन, लोग इसे दीदी हाइवे होटल के नाम से अधिक जानते हैं। होटल संचालक की सरल एवं सहज स्वभाव के साथ गुणवत्ता पूर्ण स्वादिष्ट भोजन राहगीरों को भा रहा है।

अनिता बताती है कि इससे पहले वह आस-पास के खेतों में मजदूरी व अन्य कार्य करती थी। मजूदरी से घर की हर आवश्यकता पूर्ण नहीं हो पाता था। आर्थिक तंगी हमेशा रहती थी। इस क्रम में वह गांव में गठित हो रही सवेरा आजिविका महिला समूह से जुड़ी और फिर ग्राम संगठन नारी शक्ति लिट्टीपाड़ा से जुड़ाव हुआ। अनिता के कुछ करने की इच्छा एवं सफल उद्यमी बनने की चाहत के सपनो को पंख दिया झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के स्टार्ट अप विलेज इंटरप्रेन्योरशिप कार्यक्रम ने। जिसके तहत अनिता को करीब 30 हजार का लोन मिला, वहीं करीब 20 हजार की राशि अनिता ने समूह से भी लोन लिया और फिर अनिता ने होटल खोलकर अपनी उद्यमिता के सफर की शुरूआत की।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!