Jharkhand News: हरियाणा से झारखंड लाई जा रही अवैध शराब को पुलिस ने किया जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

Edited By Harman, Updated: 06 Dec, 2024 09:25 AM

police seized illegal liquor being brought from haryana to jharkhand

लातेहार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लगभग 50 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया...

लातेहार: लातेहार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लगभग 50 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। यह जानकारी लातेहार एसपी कुमार गौरव ने दी है।

लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा हुआ एक ट्रक लातेहार जिला से गुजरने वाला है। इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर चंदवा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान आरंभ किया। इसी दौरान राजस्थान के नंबर का एक ट्रक वहां पहुंची। पुलिस ने जब ट्रक की छानबीन आरंभ की तो उसमें बोरियों में भरा हुआ पशु चारा लोड था। लेकिन जब पुलिस ने पशु चारा को हटाकर देखा तो ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड था। एसपी कुमार गौरव ने बताया 947 पेटी शराब बरामद की गई है। साथ ही एसपी कुमार गौरव ने भी बताया कि बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक है। इसके बाद पुलिस ने ट्रक पर सवार दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए तस्करों की पहचान कानाराम और किशना राम के रूप में हुई है जो राजस्थान के रहने वाले हैं। 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने बताया कि हरियाणा से शराब की पेटी लोड कर रांची ले जा रहे थे। पुलिस गिरफ्तार लोगों से भी पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!