झारखंड पंचायत चुनावः गुमला में ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत

Edited By Ramanjot, Updated: 27 May, 2022 02:16 PM

polling worker dies of heart attack while on duty in gumla

बताया जा रहा है कि बोकारो जिले के पेटरवार थाना के रंगामाटी के रहने वाले महानन्द कमार नामक उक्त मतदानकर्मी को चलने में कठिनाई थी। वहीं आज सुबह ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक उल्टी और चक्कर आने लगे। आनन-फानन में उन्हें पालकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य...

गुमलाः झारखंड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण मतदान हो रहा है। इसी बीच गुमला के पालकोट प्रखंड में वोटिंग के दौरान एक मतदानकर्मी की मौत हो गई। उक्त मतदानकर्मी पालकोट के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बूथ संख्या 66 पर तैनात थे।

बताया जा रहा है कि बोकारो जिले के पेटरवार थाना के रंगामाटी के रहने वाले महानन्द कमार नामक उक्त मतदानकर्मी को चलने में कठिनाई थी। वहीं आज सुबह ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक उल्टी और चक्कर आने लगे। आनन-फानन में उन्हें पालकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक मतदानकर्मी गुमला के वाटरवेज डिपार्टमेंट में बतौर अनुसेवक कार्यरत था उक्त कर्मी के शव को उसके पैतृक घर भेजने की व्यवस्था कर दी गई। उधर, मतदानकर्मी की मौत के बाद अन्य कर्मचारियों में रोष है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!