अब सभी झारखंडवासियों को निःशुल्क वैक्सीन दिलाना हमारी अगली प्राथमिकता: हेमंत सोरेन

Edited By Diksha kanojia, Updated: 10 May, 2021 05:03 PM

providing free vaccine to all jharkhandis is our next priority

अमृत वाहिनी ऐप एवं अस्पताल सर्किट के कारण अब सभी तरह के बेड समय पर मिलने से सबको राहत मिली है। ऑक्सिजन एवं अन्य ज़रूरी दवाइयों की कालाबाज़ारी पर रोक लगाते हुए उन्हें और सुगमता से आप तक कैसे पहुंचाया जाए, इसपर हम लगातार कार्य कर रहे हैं। सोरेन ने कहा...

 

रांचीः झारखंड क मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में कोवीड टेस्टिंग और कोरोना से रिकवरी लगातार बढ़ रही है। सोरेन ने सोमवार को कहा कि पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर में भी कमी आई है। आईसीयू, ऑक्सिजन युक्त बेड, जेनरल बेड की संख्या में भी पिछले एक माह काफी बढ़ोतरी की गई है।

अमृत वाहिनी ऐप एवं अस्पताल सर्किट के कारण अब सभी तरह के बेड समय पर मिलने से सबको राहत मिली है। ऑक्सिजन एवं अन्य ज़रूरी दवाइयों की कालाबाज़ारी पर रोक लगाते हुए उन्हें और सुगमता से आप तक कैसे पहुंचाया जाए, इसपर हम लगातार कार्य कर रहे हैं। सोरेन ने कहा कि कोरोना राहत किट के ज़रिए हर जरूरतमंद तक हम सभी दवाइयां समय पर पहुंचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। आपकी सरकार, आप की सुरक्षा के लिए हर ज़रूरी प्रयास कर रही है, पर इन प्रयासों में कमी के कारण आपको हुई किसी भी तरह की परेशानी के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं।

सीएम ने आगे कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाना चाहूंगा कि अपने सीमित संसाधनों में हम आपको बेहतर से बेहतर सभी सुविधा अवश्य उपलब्ध करायेंगे। अब सभी झारखण्डवासियों को निःशुल्क वैक्सीन दिलाना हमारी अगली प्राथमिकता है, जिसे हम अवश्य पूरा करेंगे। आप सब के सहयोग से आंशिक लॉकडाउन के फायदे हम देख रहे हैं, पर आप सब से पुनः प्रार्थना है कि बिना मास्क और बिना जरूरी कार्य के अपने घरों से ना निकलें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!