75वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों में तिरंगा लगाएं और हर घर तिरंगा के लक्ष्य को पूरा करें: किरण माला बाड़ा

Edited By Diksha kanojia, Updated: 13 Aug, 2022 06:11 PM

put tricolor in your homes on 75th independence day kiran mala bada

इस अभियान का उद्देश्य आमजन के दिलों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ तिरंगे से जुड़ाव को गहरा करना है। इसी कड़ी में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, गुमला द्वारा स्थानीय जिला परिषद के...

रांचीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में देश के प्रत्येक नागरिक को दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2022 तक अपने घर पर तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान‘ से जुड़कर इसे जन आंदोलन बनाने का आग्रह किया है।

इस अभियान का उद्देश्य आमजन के दिलों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ तिरंगे से जुड़ाव को गहरा करना है। इसी कड़ी में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, गुमला द्वारा स्थानीय जिला परिषद के सहयोग से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, घाघरा, गुमला के प्रांगण में 'हर घर तिरंगा' पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हर घर तिरंगा रैली, सेमिनार, सांस्कृतिक गीत एवं नृत्य, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन हुआ। साथ ही रंगोली, निबंध, क्विज आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें से विजई प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुमला जिला परिषद अध्यक्षा किरण माला बाड़ा, कार्तिक टाना भगत, गुमला जिला परिषद सदस्या मनती उरांव, प्रखंड प्रमुख सविता देवी, उपप्रमुख शिवा देवी, मुखिया योगेंद्र भगत, सांसद प्रतिनिधि अनिल प्रसाद, चैंबर ऑफ कॉमर्स मनोज साहू एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी महविश रहमान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो, गुमला की क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी महविश रहमान ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं राष्ट्रीय ध्वज देकर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गुमला ज़लिा परिषद अध्यक्षा किरण माला बाड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि तिरंगा प्रतीक है, जो पूरे देश को एकबद्ध करता है, इसीलिए सभी हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 75वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों में तिरंगा लगाएँ और हर घर तिरंगा के लक्ष्य को पूरा करें। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!