इटखोरी के महाभद्रकाली मंदिर पहुंचे रघुवर दास, प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना

Edited By Diksha kanojia, Updated: 20 Feb, 2021 11:53 AM

raghuvar das arrives at mahabhadrakali temple in itkhori

दास ने जिले के इटखोरी के ऐतिहासिक महा भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करने के बाद तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। मंदिर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का मौके पर मौजूद सांसद सुनील सिंह, सिमरिया विधायक किसुन दास समेत...

चतराः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने झारखंड को संपदा से परिपूर्ण राज्य बताते हुए शुक्रवार को कहा कि मां भद्रकाली से प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की है।

दास ने जिले के इटखोरी के ऐतिहासिक महा भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करने के बाद तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। मंदिर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का मौके पर मौजूद सांसद सुनील सिंह, सिमरिया विधायक किसुन दास समेत कार्यकर्ताओं एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड संपदा से परिपूर्ण राज्य है। ऐसे में मां भद्रकाली सभी की मनोकामना को पूर्ण करते हुए प्रदेश के एक-एक जनता के घरों में सुख और शांति की बरसात करेंगी।

वहीं, सांसद सुनील सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इनके मुख्यमंत्रीत्व काल के दौरान ही इटखोरी महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त हुआ था। जिसके कारण आज देश ही नहीं विदेशों के राष्ट्रीय पटल पर मां भद्रकाली और महोत्सव की पहचान संभव हो सकी है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!