कृषि पशुपालन विभाग के सचिव का सभी बैंकों को निर्देश- सुखाड़ के मद्देनजर किसानों को KCC का जरूर दें लाभ

Edited By Diksha kanojia, Updated: 09 Aug, 2022 10:36 AM

secretary of agriculture animal husbandry department s instructions all banks

सिद्दीकी ने नेपाल हाउस स्थित सभागार में राज्य स्तरीय बैंकर समिति की कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों पर उप समिति की वर्ष 2022 -23 की द्वितीय बैठक में नाबार्ड और विभिन्न बैंकों के उच्च पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया। बैठक के दौरान झारखंड कृषि ऋण माफी...

 

रांचीः झारखंड के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने आज सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि किसी भी किसानों को चाहे वह खेतीबाड़ी, पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य उत्पादन से जुड़े हैं उन्हें केसीसी के लाभ सुखाड़ को देखते हुए दिए जाएं, पीएम किसान योजना के तहत लाभुकों का सत्यापन करने का निर्देश भी दिया है।

सिद्दीकी ने नेपाल हाउस स्थित सभागार में राज्य स्तरीय बैंकर समिति की कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों पर उप समिति की वर्ष 2022 -23 की द्वितीय बैठक में नाबार्ड और विभिन्न बैंकों के उच्च पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया। बैठक के दौरान झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की भी समीक्षा की गई, सिद्दीक ने बैंक के पदाधिकारियों को कहा कि वह जिला स्तर पर अपने ब्रांच वार योजना की समीक्षा करें, एवं इस बात का प्रमाण पत्र दें कि सरकार की स्कीम के तहत किसानों के जो ऋण माफ होने थे वह माफ हो गए हैं।

एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत लाभुकों ने योजना प्रस्ताव समर्पित किया, उस प्रस्ताव का स्क्रीनिंग एवं अनुमोदन भारत सरकार के पीएमयू के द्वारा किया गया, वैसे लाभुकों को भी बैंक ने अभी तक ऋण उपलब्ध नहीं कराया है इसे लेकर विभागीय सचिव ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि झारखंड में बने नए एफपीओ को खाद लाइसेंस दिए जाएं। केसीसी के अलावा अन्य किसानों को दिए जाने वाले टर्म लोन लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!