पुलिस की वर्दी पहन लूटपाट करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, 6 गिरफ्तार

Edited By Diksha kanojia, Updated: 17 Jan, 2022 06:21 PM

the robbery gang wearing police uniform was exposed 6 arrested

घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। SSP ने बताया कि विशेष टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों का सुराग ढूंढते हुए साहिबगंज पहुंच गई।

 

धनबादः झारखंड में पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाले अंतरजिला गिरोह के 6 बदमाशों को धनबाद पुलिस ने लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पिछले दिनों बैंक का रुपया कलेक्शन करने वाले दो एजेंट का अपहरण कर उनसे 4 लाख 32 हजार रुपये की लूट हुई थी।

घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। SSP ने बताया कि विशेष टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों का सुराग ढूंढते हुए साहिबगंज पहुंच गई। धनबाद पुलिस की टीम ने साहिबगंज में मुख्य सरगना को दबोच लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि साहिबगंज से पकड़ा गया बालकरन यादव ही पुलिस की वर्दी में था।उसके पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि साहिबगंज से बाल कर्ण यादव, कुंदन और नीकु, देवघर से शेखर, जामताड़ा से संजय राय और धनबाद से उदय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

इनके पास से लूट का 4 लाख 30 हजार रुपए, पीड़ित का लुटा गया मोबाइल सहित कुल 8 मोबाइल,घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो,बाइक और बुलेट मोटर साईकिल भी बरामद कर लिया गया है। यहां बता दें कि स्कार्पियो पर पुलिस की वर्दी में सवार अपराधी ने एजेंट को रोककर कहा कि साइबर से जुड़ी कुछ बात है इसलिए पूछताछ करनी है।अपराधियों ने एजेंट का अपहरण कर उन्हें टुंडी क्षेत्र में ले जाकर लूटपाट कर फरार हो गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!