Edited By Khushi, Updated: 07 Dec, 2025 03:33 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में पिछले 5 दिनों से जहरीली गैस का रिसाव जारी है। जहरीली गैस की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है। वहीं, हजारों लोगों की जिंदगियां जहरीली गैस से प्रभावित हुई है।
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में पिछले 5 दिनों से जहरीली गैस का रिसाव जारी है। जहरीली गैस की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है। वहीं, हजारों लोगों की जिंदगियां जहरीली गैस से प्रभावित हुई है।
100 लोगों को बसों के माध्यम से भेजा गया
जहरीली गैस की चपेट में राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला, नया धौड़ा, ऑफिसर कॉलोनी और पांच नंबर बस्ती इलाका है। स्थानीय लोग मास्क पहनकर बाहर निकल रहे हैं। आसपास की दुकानें बंद हैं। लगभग हजारों लोग दहशत में जी रहे हैं। बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि बंद पड़ी कोलियरी में गैस वर्षों से दबकर जमा थी, जो अब सतह तक पहुंच गई है। बीते शनिवार को प्रशासन ने लगभग 100 लोगों को बसों के माध्यम से बेलगड़िया और करमाटांड़ स्थित पुनर्वास स्थलों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन प्रभावित लोगों के विरोध के कारण बसों को देर तक रोका गया।
लोगों को घर खाली करने की अपील की जा रही है
बीसीसीएल ने प्रभावित दो स्थानों, केंदुआडीह मध्य विद्यालय और दुर्गा मंदिर मैदान में लगभग 200-200 लोगों की क्षमता वाले अस्थायी पुनर्वास कैंप तैयार किए हैं। कुछ परिवारों को बेलगड़िया में विस्थापितों के लिए बनाई गई टाउनशिप में स्थानांतरित किया जा रहा है। लोगों को घर खाली करने की अपील लगातार की जा रही है और पुनर्वास, राहत एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा लगातार जारी है।