Edited By Diksha kanojia, Updated: 26 Jan, 2022 11:40 AM

देवघर सदर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में जिले के मोहनपुर, कुण्डा, सारठ, चितरा और नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापामारी कर चोरी किये
देवघरः देवघर में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर मंगलवार को दो मोबाइल फोन चोरों को धर दबोचा और उनके पास से सात मोबाइल फोन बरामद किए।
देवघर सदर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में जिले के मोहनपुर, कुण्डा, सारठ, चितरा और नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापामारी कर चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के कुल सात मोबाइल बरामद किए और इस सिलसिले में दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर लिया।