"बिहार कृषि रेडियो: किसानों के लिए सहकारिता विभाग की नई सौगात"

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Feb, 2025 09:32 PM

bihar agriculture radio new gift of cooperative department for farmers

: बिहार के किसानों को कृषि संबंधी योजनाओं और आधुनिक तकनीकों की जानकारी देने के लिए सहकारिता विभाग ने ‘बिहार कृषि रेडियो’ की शुरुआत की है।

पटना: बिहार के किसानों को कृषि संबंधी योजनाओं और आधुनिक तकनीकों की जानकारी देने के लिए सहकारिता विभाग ने ‘बिहार कृषि रेडियो’ की शुरुआत की है। इसके तहत हर बुधवार को एक विशेष योजना पर विस्तृत जानकारी दी जाती है।

आज के सत्र में संयुक्त निबंधक सहकारिता विभाग निसार अहमद ने 'मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना' की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना किसानों को अत्याधुनिक कृषि उपकरणों तक आसान पहुंच दिलाने के लिए बनाई गई है। इसके तहत राज्य के 2976 पैक्सों में कृषि संयंत्र बैंक स्थापित किए जा चुके हैं। इन केंद्रों से किसान बाजार मूल्य से कम किराए पर आधुनिक कृषि यंत्र किराए पर ले सकते हैं।

मोबाइल ऐप से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

संयंत्र बैंक से कृषि यंत्रों की बुकिंग मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से की जा सकती है। किसान बिना किसी परेशानी के अपने जरूरत के उपकरण आसानी से किराए पर ले सकते हैं।

'बिहार कृषि रेडियो' अब पॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग पर भी

'बिहार कृषि रेडियो' सुबह 10:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक प्रसारित होता है, जिसमें कृषि विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती हैं। शाम 5:00 से 5:30 बजे तक कृषि लोकगीत और मनोरंजन कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाते हैं। किसान इस सेवा का लाभ बिहार कृषि रेडियो मोबाइल ऐप, विभागीय वेबसाइट और 'रेडियो गार्डन' प्लेटफॉर्म पर भी उठा सकते हैं। यह सेवा खासकर उन किसानों के लिए उपयोगी है, जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

और ये भी पढ़े

    किसानों को मिलेगी तकनीक और योजनाओं की पूरी जानकारी

    इस पहल का मकसद किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और आधुनिक तकनीक से सशक्त बनाना है, ताकि वे अपनी कृषि उत्पादकता बढ़ा सकें और अपनी आय में सुधार कर सकें। जल्द ही, बिहार कृषि रेडियो में और भी नई योजनाओं पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!