Edited By Ramanjot, Updated: 19 Jul, 2025 05:49 PM
वहीं 2020 के चुनाव में दीघा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने जीत का परचम लहराया था। संजीव चौरसिया को 97 हजार तीन सौ 18 वोट मिला था तो सीपीआई एमएल एल कैंडिडेट शशि यादव को 51 हजार 84 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से संजीव चौरसिया ने शशि...
Digha Assembly Seat: दीघा विधानसभा सीट पटना जिले में स्थित है। यह विधानसभा क्षेत्र पटना साहिब लोकसभा के तहत आता है। यह सीट साल 2008 में हुए परिसीमण के बाद अस्तित्व में आई थी। इस सीट पर पहली बार साल 2010 में विधानसभा के चुनाव हुए थे और जेडीयू उम्मीदवार पूनम देवी विधायक चुनी गईं थी।

2015 में बीजेपी और जेडीयू अलग-अलग चुनाव लड़ी थी। 2015 में तब इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजीव चौरसिया विधायक चुने गए थे। वहीं 2020 के चुनाव में भी संजीव चौरसिया ने जीत का सिलसिला कायम रखा था।
Digha Seat Result 2020 ।। एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2020 के चुनाव में दीघा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने जीत का परचम लहराया था। संजीव चौरसिया को 97 हजार तीन सौ 18 वोट मिला था तो सीपीआई एमएल एल कैंडिडेट शशि यादव को 51 हजार 84 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से संजीव चौरसिया ने शशि यादव को 46 हजार दो सौ 34 वोट के बड़े भारी अंतर से हरा दिया था। वहीं आरएलएसपी कैंडिडेट संजय कुमार सिन्हा 5 हजार पांच सौ 83 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
Digha Seat Result 2015 ।। एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने जीत हासिल की थी। संजीव चौरसिया ने जेडीयू कैंडिडेट राजीव रंजन प्रसाद को 24 हजार सात सौ 79 वोट के बड़े अंतर से हराया था। संजीव चौरसिया को कुल 92 हजार छह सौ 71 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजीव रंजन प्रसाद को कुल 67 हजार आठ सौ 92 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे एचवीडी के उदय चंद्र चौधरी को कुल 2 हजार छह सौ 73 वोट मिले थे।
Digha Seat Result 2010 ।। विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में दीघा सीट पर जेडीयू कैंडिडेट पूनम देवी ने जीत हासिल की थी। पूनम देवी ने लोजपा उम्मीदवार सत्यानंद शर्मा को 60 हजार चार सौ 62 वोटों के विशाल अंतर से हराया था। पूनम देवी को कुल 81 हजार दो सौ 47 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे सत्यानंद शर्मा को कुल 20 हजार सात सौ 85 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस कैंडिडेट राजेश कुमार सिन्हा को कुल 9 हजार दो सौ 15 वोट मिले थे।

दीघा विधानसभा सीट पर यादव, कोइरी, राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण और कुर्मी वोटरों की अच्छी खासी तादाद है। वैसे शहरी इलाके में इस सीट के आने से बीजेपी उम्मीदवार को पिछले दो चुनाव में जीत मिली है। इसलिए इस बार भी दीघा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अपने विरोधी महागठबंधन को मात दे सकते हैं।