Jharkhand लोकसभा चुनाव का पहला चरण, पलामू सीट से वीडी राम और ममता भुइयां के बीच महामुकाबला

Edited By Khushi, Updated: 13 May, 2024 09:10 AM

first phase of jharkhand lok sabha elections big contest between

पलामू लोकसभा सीट पर आरजेडी की उम्मीदवार ममता भुइयां और बीजेपी के वीडी राम की आपस में कांटे की टक्कर है। पलामू लोकसभा के इतिहास की बात करें तो यहां सांसद बदलते रहे हैं, लेकिन पिछले 10 साल से बीजेपी के वीडी राम सांसद ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने का काम...

पलामू: झारखंड के पहले चरण की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इन 4 सीटों में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू सीट शामिल है। झारखंड में प्रथम चरण के चुनाव में कुल 45 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा, जिसमें पलामू में 09, लोहरदगा में 15, खूंटी में 7 और सिंहभूम में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होने वाला है, उसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, काली चरण मुंडा, सुखदेव भगत, समीर उरांव, चमरा लिंडा, गीता कोड़ा, जोबा मांझी, बीडी राम आदि शामिल हैं। वहीं, पलामू लोकसभा सीट पर आरजेडी की उम्मीदवार ममता भुइयां और बीजेपी के वीडी राम की आपस में कांटे की टक्कर है।

2019 के लोकसभा चुनाव में विजयी रहे थे वीडी राम
पलामू लोकसभा के इतिहास की बात करें तो यहां सांसद बदलते रहे हैं, लेकिन पिछले 10 साल से बीजेपी के वीडी राम सांसद ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया। वर्ष 2019 के चुनाव में करीब पांच लाख के अंतर से चुनाव में विजयी रहे वीडी राम के सामने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने की चुनौती है। वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में विजयी रहे वीडी राम इस बार हैट्रिक लगाने के लिए गांव-गांव घूम रहे है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि वीडी राम ने पिछले दस साल में क्षेत्र के विकास के लिए कई काम किए। इस दौरान उन्होंने इंफ्रास्टक्चर, रेलवे और बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया। वीडी राम की छवि बेदाग रही है। वे लगातार जनता के बीच रहते हैं और राजनीतिक बयानबाजी से दूरी बनाए रखते हैं, जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिल रहा है। पुलिस सेवा के शीर्ष पद पर रहने की वजह से जनता से जुड़ी समस्याओं से निपटने में भी आसानी होती है। जबकि पुलिस का बड़ा असफर होने की वजह से अनुसूचित जाति समेत सभी वर्गाें में उनका बड़ा सम्मान है।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कल्पना सोरेन ने ममता भुइयां के लिए किया प्रचार 
ममता भुइयां मूल रूप से पलामू जिले की रहने वाली हैं। उनकी शादी जमशेदपुर में हुई हैं। उनके पति के बड़े भाई दुलाल भुइयां पूर्व में विधायक और मंत्री रह चुके हैं। ममता भुइयां भी पूर्व में बीजेपी में ही थीं, लेकिन वीडी राम को टिकट मिलने की घोषणा के साथ ही पाला बदल कर आरजेडी में शामिल हो गईं और पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। लालू प्रसाद ने इंडिया अलायंस में सीट शेयरिंग की घोषणा के पहले ही ममता भुइयां को पार्टी का सिंबल सौंप दिया था। ममता भुइयां के साथ प्लस प्वाइंट है कि वो जिस समाज से आती हैं, उसकी आबादी पलामू में करीब साढ़े चार लाख है। लेकिन उनके पास किसी तरह का राजनीतिक अनुभव नहीं हैं। हालांकि एक फैक्टर यह भी है कि उनके भाई छतरपुर से जेएमएम के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, वहीं चुनाव में उनके पति और भाई के अलावा जेएमएम-कांग्रेस और नेता भी सहयोग कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जेएमएम की कल्पना सोरेन ने भी ममता भुइयां के लिए चुनाव प्रचार किया।




 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!