Edited By Swati Sharma, Updated: 31 May, 2025 01:52 PM

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पुलिस नाका में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवान समेत पांच लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया...
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पुलिस नाका में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवान समेत पांच लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि गंडक कालोनी के समीप नाका नंबर एक में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवान के अलावा तीन व्यवसाई बैठ कर शराब का सेवन कर रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक और छपरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एक) राजकिशोर सिंह ने उक्त नाका में शराब सेवन देखकर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष को दी।
पांच लोग गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने उक्त नाका के पदाधिकारी, गृह रक्षा वाहिनी के जवान के साथ ही सभी पांच लोगों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक के द्वारा शराब सेवन की पुष्टि होने पर सभी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा छपरा भेज दिया गया है। पुलिस पदाधिकारी और बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवान को निलंबित कर दिया गया है।