Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Jul, 2025 10:49 AM

Patna Hospital Murder Case: बिहार की राजधानी पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा (Chandan Mishra) की हत्या के मामले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को शनिवार को निलंबित (5 Policemen Suspended) कर दिया गया। पुलिस...
Patna Hospital Murder Case: बिहार की राजधानी पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा (Chandan Mishra) की हत्या के मामले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को शनिवार को निलंबित (5 Policemen Suspended) कर दिया गया। पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
निलंबित पुलिसकर्मियों में एक उपनिरीक्षक और दो सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) शामिल हैं। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने कहा, “दोषी (चंदन) की एक बड़े निजी अस्पताल में गुरूवार को हत्या के मामले में कर्तव्य का पालन नहीं करने के आरोप में उन्हें (पुलिसकर्मियों को) तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ये पुलिसकर्मी शास्त्री नगर पुलिस थाने में तैनात थे।'' बिहार में बक्सर जिले के निवासी मिश्रा की गुरूवार सुबह अस्पताल के अंदर बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर था। इसके अलावा, तीन और पुलिसकर्मियों- एक एसआई और दो एएसआई- को राज्य की राजधानी में विभिन्न स्थानों पर उनकी सामान्य तैनाती के दौरान ढिलाई बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। ये निलंबन हत्या के मामले से संबंधित नहीं थे।
पटना (मध्य) एसपी के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि गांधी मैदान के पास करगिल चौक पर तैनात एक एसआई को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो एएसआई- एक गर्दनी बाग पुलिस थाने से और दूसरा इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ERV) पर तैनात- को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है।