Edited By Ramanjot, Updated: 05 Dec, 2024 02:38 PM
दरअसल, पटोरी थाने में तैनात दरोगा मोहम्मद बलाल खान पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि दारोगा ने एक महिला को मदद करने के नाम पर अपने घर पर उसे बुलाया और महिला के साथ अश्लील हरकत की। इस दौरान उसने महिला से शरीरक संबंध बनाने की मांग की। वहीं...
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दारोगा की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, दारोगा ने पीड़ित महिला पर शारीरक संबंध (Physical relationship) बनाने का दबाव डाला। आरोप है कि दारोगा ने पूछताछ के बहाने महिला को अपने घर बुलाया और कहा कि अगर जेल नहीं जाना चाहती हो तो मेरे साथ संबंध बनाओ। वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया।
दरअसल, पटोरी थाने में तैनात दरोगा मोहम्मद बलाल खान पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि दारोगा ने एक महिला को मदद करने के नाम पर अपने घर पर बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की। इस दौरान उसने महिला से शरीरक संबंध बनाने की मांग की। वहीं युवती ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपी दारोगा फरार
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा मोहम्मद बलाल खान ने कमरे का दरवाजा बंद करके महिला के साथ जबरदस्ती की और अश्लील हरकतें की। वहीं पीड़ित महिला के बयान पर आरोपी दारोगा मो.बलाल खां के विरुद्ध जिले के पटोरी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए दारोगा मो.बलाल खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। इधर, थाना में प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपी दारोगा फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।