Nautan Assembly Seat: नौतन विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

Edited By Nitika, Updated: 31 Aug, 2020 01:16 PM

बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक नौतन विधानसभा सीट (Vidhan Sabha Seat) है। पश्चिम चंपारण जिले में स्थित यह विधानसभा पश्चिम चंपारण (West Champaran) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

 

पश्चिम चंपारणः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक नौतन विधानसभा सीट (Vidhan Sabha Seat) है। पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में स्थित यह विधानसभा पश्चिम चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बता दें कि यह सीट तो 1967 से ही अस्तित्व में है लेकिन समय-समय पर परिसीमण के बाद इसकी सीमाएं परिवर्तित होती रही है। 1967 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुए और कांग्रेस (Congress) के केदार पांडेय विधायक चुने गए। इसके बाद 1969, 1972 और 1977 में भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की टिकट पर केदार पांडेय ही विधायक (MLA) चुने गए। 1980 में कमला पांडेय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) इंदिरा की टिकट पर विधायक चुनी गईं। 1985 में भी कमला पांडेय ही विधायक बनीं लेकिन इस बार वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं।

1990 में यह सीट कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया के खाते में गई और रामाकांत द्विवेदी विधायक बने। इसके बाद 2000 में समता पार्टी के बैद्यनाथ प्रसाद महतो विधायक (MLA) चुने गए। फरवरी 2005 और नवंबर 2005 में 2 बार लगातार बैद्यनाथ प्रसाद महतो जनता दल यूनाइटेड (JDU) की टिकट पर चुनाव जीते। 2009 में हुए उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के नारायण प्रसाद विधायक चुने गए। 2010 में यह सीट एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पास गई और मनोरमा प्रसाद विधयक चुनी गईं। 2015 में पहली बार यह सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में गई और नारायण प्रसाद विधायक चुने गए।

2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नारायण प्रसाद ने जदयू (JDU) के बैद्यनाथ प्रसाद महतो को 14 हजार 335 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। नारायण प्रसाद को कुल 66 हजार 697 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे बैद्यनाथ प्रसाद महतो को कुल 52 हजार 362 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय राज कुमार प्रसाद को कुल 4 हजार 287 वोट मिले थे।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो जनता दल यूनाइटेड (JDU) की मनोरमा प्रसाद ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नारायण प्रसाद को 22 हजार 764 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुनी गईं। मनोरमा प्रसाद को कुल 40 हजार 894 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे नारायण प्रसाद को कुल 18 हजार 130 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया के गल्लू चौधरी को कुल 15 हजार 764 वोट मिले थे।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो जेडीयू (JDU) के बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने राजद (RJD) के अमर यादव को 5 हजार 303 वोटों से हराया और विधायक (MLA) बने। बैद्यनाथ प्रसाद महतो को कुल 35 हजार 497 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे अमर यादव को कुल 30 हजार 194 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे बसपा (BSP) के नारायण प्रसाद को मात्र 14 हजार 86 वोट मिले थे।
PunjabKesari
बिहार में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां काफी बढ़ गई है। इस बार के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में यह कहना काफी मुश्किल होगा कि कौन सी पार्टी का पलड़ा भारी है। आने वाला चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। अब देखना होगा कि जनता किसको कुर्सी पर विराजमान करती है और किसको बाहर का रास्ता दिखाती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!