Edited By Harman, Updated: 13 Dec, 2024 03:36 PM
पीएलएफआई के आतंक से तंग आकर झारखंड के चाईबासा जिले में 100 गांवों ने मिलकर सेंदरा अभियान शुरू कर दिया। ग्रामीणों के इस कड़े रवैये से नक्सली संगठन पीएलएफआई में खौफ पैदा हो गया। वहीं अब संगठन के प्रमुख मार्टिन जी ने एक पत्र जारी कर सफाई दी है।
चाईबासा: पीएलएफआई के आतंक से तंग आकर झारखंड के चाईबासा जिले में 100 गांवों ने मिलकर सेंदरा अभियान शुरू कर दिया। ग्रामीणों के इस कड़े रवैये से नक्सली संगठन पीएलएफआई में खौफ पैदा हो गया। वहीं अब संगठन के प्रमुख मार्टिन जी ने एक पत्र जारी कर सफाई दी है।
"कोई चोर गिरोह इन घटनाओं को दे रहा अंजाम"
मार्टिन जी ने अपने पत्र में लिखा है कि वे गुदरी के आम लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि उस इलाके में मेटा टाइगर नाम का कोई व्यक्ति संगठन में भर्ती नहीं हुआ है। उनका संगठन इस बात से इनकार करता है। जरूर कोई चोर गिरोह का व्यक्ति होगा जो संगठन को बदनाम करने के लिए इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
आम लोगों से किया अनुरोध
मार्टिन जी के मुताबिक यह आपका अपना संगठन है, आप लोग भी जानते हैं कि संगठन हमेशा आम लोगों के लिए खड़ा रहा है, यह बात किसी से छिपी नहीं है, जिसने भी ऐसा गलत काम किया है, संगठन उसकी पहचान करा रहा है और आम लोगों से अनुरोध है कि आप भी उसे पहचानें और पुलिस भी उसके खिलाफ कार्रवाई करे।
दरअसल, कुछ दिन पहले पीएलएफआई नक्सलियों ने दो मासूम ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसी घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को मार गिराया।