Nitish Kumar ने नई सरकार के गठन का दावा किया पेश, Tejashwi-Tej Pratap ने दिया ये बड़ा बयान

Edited By Nitika, Updated: 09 Aug, 2022 06:50 PM

tejashwi tej pratap gave big statement

बिहार में नीतीश कुमार ने मंगलवार को ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री'' के तौर पर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया और इसके बाद सर्वसम्मति से ‘महागठबंधन' का नेता चुने जाने पर उन्होंने नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं, जदयू...

 

पटनाः बिहार में नीतीश कुमार ने मंगलवार को ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री'' के तौर पर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया और इसके बाद सर्वसम्मति से ‘महागठबंधन' का नेता चुने जाने पर उन्होंने नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं, जदयू की गठबंधन सहयोगी रही भाजपा ने नीतीश कुमार पर ‘‘धोखा'' देने का आरोप लगाया है। इसी बीच अब लालू यादव के दोनों बेटों ने बयान जारी किया है।

तेजस्वी यादव ने कही ये बात

  • भाजपा सहयोगी पार्टी को तोड़ने की कोशिश करती है
  • बिहार में भाजपा के साथ कोई नहीं
  • क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने की बात होती है
  • बिहार के विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला
  • भाजपा जिसके साथ रहती है, उसको खत्म कर देती है
  • सबसे पहले देश के संविधान को बचाना है
  • जनता अब विकल्प चाहती है
  • साम्प्रदायिकता और सामाजिक न्याय पर हमला हो रहा है
  • भाजपा सहयोगी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही
  • नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकते है
  • कांग्रेस, लेफ्ट और हम का समर्थन


तेजप्रताप यादव ने दिया ये बड़ा बयान

  • महागठबंधन की सरकार बनने वाली नहीं, बन चुकी है
  • भाजपा बिहार में महाराष्ट्र दोहराना चाहती है
  • नीतीश-तेजस्वी बिहार के लोगों को देखेंगे
  • भाजपा के अंत की शुरुआत हो चुकी है
  • मंत्रालय को लेकर अब तक कोई बातचीत नहीं


वहीं नीतीश कुमार ने जनता दल (यूनाइटेड) के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक के बाद राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पलटवार करते हुए कुमार पर 2020 के विधानसभा चुनाव के जनादेश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। जायसवाल ने दावा किया कि इस कदम के लिए बिहार की जनता नीतीश कुमार को सजा देगी। जदयू की बैठक के बाद कुमार इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे, और इस्तीफा सौंपने के बाद अपने आवास लौट आये। कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी की बैठक में निर्णय लिया गया कि हम राजग से अलग हो रहे हैं। इसलिए, मैंने राजग के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया।'' इसके कुछ ही देर बाद नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे, जहां महागठबंधन के सभी नेता एकत्र हुए थे।

बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन के साथ पहुंचे कुमार राबड़ी देवी के आवास पर करीब आधा घटा रहे। इसके बाद नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ समर्थन पत्र लेकर वापस आए। करीब 15 मिनट बाद कुमार ने एक बार फिर राज्यपाल से मुलाकात कर नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया। इस दौरान, कुमार के साथ तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के अलावा जदयू के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!