Bihar Politics...कार्यकर्ताओं का बढ़ा आत्मविश्वास JDU के सुनहरे और सुरक्षित भविष्य का संकेत: उमेश कुशवाहा

Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Dec, 2024 12:15 PM

the increased confidence of the workers is a sign of jdu s bright future

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का बढ़ा हुआ आत्मविश्वास और उत्साह जदयू के सुनहरे भविष्य का संकेत है, निश्चित रूप से यह एनडीए गठबंधन को 225 सीटों पर जीत दर्ज कराने में अहम साबित...

जमुई: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का बढ़ा हुआ आत्मविश्वास और उत्साह जदयू के सुनहरे भविष्य का संकेत है, निश्चित रूप से यह एनडीए गठबंधन को 225 सीटों पर जीत दर्ज कराने में अहम साबित होगा।  

'हमारे नेता ने शिल्पी की तरह बिहार को नया आकार दिया'
जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का बढ़ा हुआ आत्मविश्वास और उत्साह जदयू के सुनहरे भविष्य का संकेत है, निश्चित रूप से यह एनडीए गठबंधन को 225 सीटों पर जीत दर्ज कराने में अहम साबित होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता दल यू इकलौती ऐसी राजनीतिक दल है जिसने राष्ट्रपिता गांधी, लोकनायक जेपी, डॉ. लोहिया, डॉ. अंबेडकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों का अक्षरशः: अनुपालन कर गरीब-गुरबों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। हमारे नेता ने शिल्पी की तरह बिहार को नया आकार दिया है और आज नए विश्वकर्मा के रूप में उनकी पहचान बन चुकी है। विगत 19 वर्षों में बिहार का पूरी तरह से कायाकल्प हुआ है। कुशवाहा ने कहा कि निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले निष्ठवान कार्यकर्ता जदयू की सबसे बड़ी ताकत है। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की ताकत का ताजा उदारहण है। हमारे नेता के विषय में अनाप-शनाप भविष्यवाणी और गलतबयानी करने वाली नकारात्मक ताकतों को जनता ने करारा जवाब दिया है।

"नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना..."
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2020 में सात निश्चय पार्ट 2 के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन हमारी सरकार वर्ष 2025 तक 12 लाख सरकारी नौकरी एवं 34 लाख रोजगार सृजन की दिशा में तेजी से काम कर रही है। युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के क्षेत्र में बिहार सरकार ने पूरे देश में मिसाल कायम किया है। कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार की बदतर और बदहाल स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है। लालू-राबड़ी की सरकार ने अपने शासनकाल में प्रदेश के खजानों पर डाका डालने के काम किया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है और बिना काम का झूठा श्रेय लूटने वालों को 2025 में सबक सीखाना है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!