Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Jul, 2025 12:33 PM

Vaishali Crime News: बिहार के वैशाली जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, फिर शव को गंगा नदी में फेंक दिया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।...
Vaishali Crime News: बिहार के वैशाली जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, फिर शव को गंगा नदी में फेंक दिया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के सहदेई थाना क्षेत्र के दुबहा गांव की है। मृतक की पहचान सलहा पंचायत के दुबहा वार्ड संख्या दो निवासी स्व. बुधन राम पासवान के पुत्र राजू पासवान (35 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजू पासवान 13 जुलाई से लापता था। परिवार वालों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद राजू पासवान की भाभी ने 16 जुलाई को सहदेई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। आवेदन में कहा गया था कि राजू पासवान दूसरे राज्य में कमाते हैं। हाल ही में वह घर आया हुया था तो उसकी पत्नी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो राजू पासवान की पत्नी तारा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पत्नी ने पूछताछ में ऐसा दिल दहलाने वाला खुलासा किया है कि पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए। आरोपी तारा देवी ने बताया कि उसने अपने प्रेमी और उसके चचेरे भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। फिर शव को बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गंगा नदी में फेंक दिया। पुलिस ने तारा देवी के बयान के आधार पर बिदुपुर थाना से संपर्क किया। बिदुपुर पुलिस ने बताया कि बीते एक अज्ञात का शव बरामद हुआ था। इसके बाद शव की पहचान परिवार वालों से करवाई गई तो उन्होंने शव की पहचान राजू के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपी पत्नी तारा देवी और मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक युवक अभी फरार है, उसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी युवकों का महिला के घर आना-जाना लगा रहता था, इसी दौरान दोनों करीब आए।