Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Jul, 2025 12:53 PM

Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर देवकली के पास की है। मृतक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवरिंहा गांव निवासी अभिजीत पांडे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अभिजीत के बड़े भाई की तेरहवीं थी। अभिजीत एक अन्य युवक के साथ अपने बड़े भाई की तेरहवीं का सामान खरीदकर बाइक से गांव लौट रहा था तभी रास्ते में देवकली के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायल युवक का इलाज चल रहा है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।