Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Jul, 2025 02:06 PM

Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर परिजनों की डांट से नाराज होकर एक किशोरी ने नदी में छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...
Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर परिजनों की डांट से नाराज होकर एक किशोरी ने नदी में छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र का है। मृतका की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया निवासी अरुण यादव की 15 वर्षीय पुत्री मौसमी कुमारी के रूप में हुई है। वे नौवीं कक्षा की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को किशोरी ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी तभी उसने अपनी साइकिल और स्कूल बैग को कोपरिया के पास खगना पुल पर रखा और फिर उसने नदी में छलांग लगा दी। किशोरी को नहर में कूदते देख राहगीर चौकन्ने हो गए। उन्होंने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि किशोरी के परिजनों ने उसे किसी बात को लेकर डांट दिया था। इससे आहत होकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।