विंबलडन में हारीं सेरेना के पति बोले- मुझे डर था उसकी जान जा सकती है

Edited By Rahul, Updated: 15 Jul, 2018 07:33 PM

serena williams husband alexis ohanian statement

टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के पति एलेक्सिस ओहानियन ने कहा कि उन्हें डर था कि पिछले साल बेटी को जन्म देने के बाद उनकी पत्नी की जान जा सकती है । इंटरनेट व्यवसायी और रेडिट के संस्थापक ओहानियान ने बेहद ही जटिल सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए...

लंदनः टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के पति एलेक्सिस ओहानियन ने कहा कि उन्हें डर था कि पिछले साल बेटी को जन्म देने के बाद उनकी पत्नी की जान जा सकती है । इंटरनेट व्यवसायी और रेडिट के संस्थापक ओहानियान ने बेहद ही जटिल सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए सेरेना को सैल्यूट किया।           
PunjabKesari

सेरेना हांलाकि विम्बलडन के फाइनल में हार के कारण अपना आठवां विम्बलडन खिताब जीतने से चूक गयी। कल फाइनल में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने सेरेना 6- 3, 6- 3 को हराकर महिला एकल खिताब अपने नाम किया। ओहानियन ने इंस्टाग्राम पर लिखा , ‘‘ बेटी के जन्म के बाद मैंने सर्जरी से पहले अपनी पत्नी को चूमा और हम दोनों में से कोई नहीं जानता था कि वह वापस आयेगी या नहीं। ’’           
PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सिर्फ यह चाहते थे कि वह बच जाए लेकिन 10 महीने के बाद वह विम्बलडन के फाइनल में है। ’’ सेरेना पिछले साल सितंबर में मां बनी थी लेकिन खून का थक्का जमने के कारण उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। ओहानियन से कहा , ‘‘ एंजेलिक कर्बर आपको शुभकामनाएं। सेरेना जल्द ही फिर से इस ट्राफी को उठाएंगी। फिलहाल घर में कोई बेसब्री से उनका इंतजार कर रहा है। हमारे परिवार को पता है कि वह कई खिताब जीतेंगी। उन्होंने अभी सिर्फ शुरुआत की है। मैं इससे ज्यादा गौरवान्वित नहीं हो सकता। ’’     
PunjabKesari
बता दें कि मां बनने के बाद टेनिस जगत में वापसी करने वाली अमेरिका की दिग्गज महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्सम ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के फाइनल में पहुंचकर स्वयं को अब भी ग्रैंड स्लैम खिताबों का दावेदार साबित किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!