बिहार बोर्ड का बड़ा फैसलाः 10वीं,12वीं में फेल 2.16 लाख छात्र होंगे पास, नहीं होगा कंपार्टमेंट Exam

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Jun, 2021 10:05 AM

2 16 lakh students who failed in 10th 12th exams will pass without exams

शिक्षा मंत्री विजया चौधरी का कहना है कि वर्तमान स्थिति में मैट्रिक और इंटर का कंपार्टमेंटल एग्जाम संचालित करना संभव नहीं है। इसलिए एक या दो विषय में फेल होने वाले परीक्षार्थियों को विशेष ग्रेस मार्क्स देकर पास किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा...

पटनाः बिहार में मैट्रिक और इंटर में एक या दो विषयों में फेल हुए 2.16 लाख परीक्षार्थी अब बिना परीक्षा के पास होंगे। दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण समिति ने कंपार्टमेंटल परीक्षा (Compartmental Exam) आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दी है।

शिक्षा मंत्री विजया चौधरी का कहना है कि वर्तमान स्थिति में मैट्रिक और इंटर का कंपार्टमेंटल एग्जाम संचालित करना संभव नहीं है। इसलिए एक या दो विषय में फेल होने वाले परीक्षार्थियों को विशेष ग्रेस मार्क्स देकर पास किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इस प्रस्ताव को शिक्षा विभाग ने हरी झंडी दे दी है। वहीं शनिवार यानि आज शाम तक पास हुए परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।

बता दें कि इस वर्ष इंटर की परीक्षा में 13 लाख 40 हजार 267 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 10 लाख 48 हजार 846 परीक्षार्थी पास हुए। वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ग्रेस मार्क्स देने के बाद 94 हजार 747 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं। इसके बाद इंटर में कुल सफल परीक्षार्थियों की संख्या 11 लाख 46 हजार 320 हो गई है। वहीं अगर मैट्रिक परीक्षा की बात करें तो उसमें 16 लाख 54 हजार 171 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 12 लाख 93 हजार 54 परीक्षार्थी सफल हुए। वहीं ग्रेस मार्क्स देने के बाद 1 लाख 21 हजार 316 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!