"INDIA गठबंधन की सरकार बनते ही खत्म कर देंगे अग्निवीर योजना", बिहार में बोले राहुल गांधी

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Apr, 2024 06:11 PM

rahul gandhi spoke in bhagalpur rally

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे।...

Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे। हिन्दुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए।

"एनडीए को 150 से ज्यादा सीट नहीं आएगी" 
राहुल गांधी ने आगे कहा कि शहीद का दर्ज़ा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले...GST को हम बदलेंगे। एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा। आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन हम दोगुणा करेंगे। जनसभा में राहुल गांधी ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस संविधान पर हमला कर रहे हैं तथा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' इसकी रक्षा करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बात करते हैं, इतनी सीटें आएंगी, उतनी सीटें आएंगी, लेकिन मैं कहता हूं- एनडीए को 150 से ज्यादा सीट नहीं आएगी। 

"देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देगी हमारी सरकार"
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पहली नौकरी पक्की का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार हमारी अगली सरकार देने जा रही है। ग्रेजुएट-डिप्लोमा होल्डर को पहली नौकरी का अधिकार दिया जाएगा ये अपरेंटिस पर रखे जाएंगे। अगर वो पहले साल अच्छा काम करेंगे तो उन्हें परमानेंट कर दिया जाएगा। करोड़ों युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी। साल का एक लाख रुपया उनके खाते में सरकार डालेगी। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!