Corona Virus: गया में विदेशी नागरिक सहित मिले कोरोना के 2 नए मरीज, मचा हड़कंप

Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Jan, 2024 02:24 PM

2 new corona patients including foreign national found in gaya

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को गया जिले (Gaya News) में 2  कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिसमें एक व्यक्ति म्यांमार का निवासी है। वहीं, जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 11 हो गई है।

गया: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को गया जिले (Gaya News) में 2  कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिसमें एक व्यक्ति म्यांमार का निवासी है। वहीं, जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 11 हो गई है।

दलाई लामा के कार्यक्रम में होने आया था शामिल
जानकारी के मुताबिक, जिले में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें एक म्यांमार का रहने वाला  है। बताया जा रहा है कि विदेशी यात्री पिछले एक जनवरी को बोधगया बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था। इस दौरान गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उसका सैंपल लिया गया था और आरटी पीसीआर जांच के लिए भेजा गया था। गुरुवार को उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। हालांकि वह टीचिंग समाप्त होते ही 3 जनवरी को म्यांमार लौट गया था। दूसरी ओर बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बच्चे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 11
वहीं, विदेशी यात्री के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। यह विदेशी यात्री कहां-कहां ठहरा था आदि की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि एक विदेशी नागरिक और एक बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 11 हो गई है। गौरतलब है कि, बिहार में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जिलों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, गया और सासाराम में कई केस सामने आ चुके हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!