Bhagalpur News: छापेमारी के दौरान ट्रेन से 51 जिंदा कछुआ बरामद, तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था बंगाल

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Aug, 2023 12:38 PM

51 tortoise recovered from train in bhagalpur

मालदह मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ए के कुल्लू ने बताया कि दिल्ली से मालदह जा रही 13414 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी में कुछ लावारिस बैग के रहने की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के टीई पार्टी और सीपीडीएस टीम ने बुधवार को न्यू फरक्का स्टेशन पर उक्त...

भागलपुर: पूर्व रेलवे के मालदह मंडल के न्यू फरक्का स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को 13414 डाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से प्रतिबंधित 51 जिंदा कछुआ को बरामद किया।

मालदह मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ए के कुल्लू ने बताया कि दिल्ली से मालदह जा रही 13414 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी में कुछ लावारिस बैग के रहने की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के टीई पार्टी और सीपीडीएस टीम ने बुधवार को न्यू फरक्का स्टेशन पर उक्त ट्रेन के पहुंचते ही तलाशी अभियान चलाकर एक शयनयान बोगी (एस-6) से छह बैगों मे छिपाए हुए 51 जिंदा कछुआ को जब्त किया। सभी बड़े आकार का कछुआ है। उन्होंने बताया कि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

संभवत: उक्त कछुआ बिहार से तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। जब्त कछुओं के वन्य जीव संरक्षण के तहत आने के बाबत स्थानीय वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। कमांडेंट ने बताया कि इस सिलसिले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई और सारी प्रक्रिया के बाद जब्त कछुओं को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!