कटिहार पुलिस फायरिंग: बिहार सरकार ने DM और SP से मांगी घटना की संयुक्त जांच रिपोर्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Jul, 2023 10:20 AM

bihar government seeks joint investigation report in katihar police firing case

बिहार पुलिस (मुख्यालय) के अपर महानिदेशक (एडीजी) जे एस गंगवार ने गुरुवार को पटना में पत्रकारों से कहा, '' जिस बारसोई थाना क्षेत्र में घटना हुई, वहां स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में पर्याप्त सुरक्षा बल...

पटना/कटिहार: बिहार सरकार ने कटिहार जिले में बेहतर बिजली आपूर्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने पर पुलिस गोलीबारी में दो लोगों की मौत के एक दिन बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से घटना की संयुक्त जांच रिपोर्ट मांगी है। 

बिहार पुलिस (मुख्यालय) के अपर महानिदेशक (एडीजी) जे एस गंगवार ने गुरुवार को पटना में पत्रकारों से कहा, '' जिस बारसोई थाना क्षेत्र में घटना हुई, वहां स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सरकार ने कटिहार जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द घटना की संयुक्त जांच रिपोर्ट भी मांगी है।'' कटिहार जिले में बुधवार को बेहतर बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने के बाद पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। जिले के बारसोई थाने महज सौ मीटर की दूरी पर हुई इस घटना में नौ पुलिस कर्मी और छह बिजली विभाग के कर्मचारी घायल हो गए।

कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने संवाददाताओं से कहा था, "दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान बासल गांव निवासी खुर्शीद आलम (34) और सोनू शाह (26) के रूप में हुई है।'' पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि जांच जारी है और पुलिसकर्मियों पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना की विपक्षी पार्टी भाजपा ने तीखी आलोचना की। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और राज्य भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बुधवार को एक बयान जारी कर आरोप लगाया था कि यह घटना मुख्यमंत्री की पार्टी जद (यू) और सत्तारूढ़ महागठबंधन के सबसे बड़े दल राजद के नेतृत्व वाली सरकार की "बर्बरता" को दर्शाती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!