देवघर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना से जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट

Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Oct, 2022 01:06 PM

good news for pilgrims going to deoghar

दरअसल, बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए रोज़ भक्तों की उमड़ती है, लेकिन खासकर सावन महीने में भक्तों की संख्या लाखों तक पहुंच जाती है। यहां पर देश-विदेश से लोग दर्शन करने आते हैं। वहां ज्यादा भीड़ बिहार के लोगों की होती हैं। एयरलाइन्स ने भक्तों की सुविधा...

पटनाः झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी 12 ज्योतिर्लिंग और 51 शक्तिपीठों में से एक शिव और शक्ति की नगरी देवघर में रोज़ हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। वहीं एयरलाइंस बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से देवघर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने वाली हैं। इस विमान को शिड्यूल में शामिल कर लिया गया है, लेकिन अभी इसके शुरू होने में समय लगेगा। 

दरअसल, बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए रोज़ भक्तों की उमड़ती है, लेकिन खासकर सावन महीने में भक्तों की संख्या लाखों तक पहुंच जाती है। यहां पर देश-विदेश से लोग दर्शन करने आते हैं। वहां ज्यादा भीड़ बिहार के लोगों की होती हैं। एयरलाइन्स भक्तों की सुविधा के लिए पटना से देवघर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने का वाला हैं। सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइन्स की यह विमान सेवा जल्द ही शुरू हो सकती है। इसके लिए डीजीसीए से स्लॉट भी ले लिया गया है। पटना एयरपोर्ट ने सर्दियों के लिए 52 जोड़ी विमान का शेड्यूल जारी किया है। उस लिस्ट के आधार पर देवघर-पटना के बीच इंडिगो की फ्लाइट 6E7944 और 6E7945 भी हैं।

बता दें कि इस फ्लाइट का देवघर से पटना एयरपोर्ट पर आने का समय दिन में 12.25 बजे है और पटना से देवघर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट का टेकऑफ 12.45 है। अब भक्त महज 200 किलोमीटर की दूरी 25 मिनट में तय कर लेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!