मोदी जी देश में नफरत की राजनीति कर रहे: मुकेश सहनी

Edited By Ajay kumar, Updated: 23 Apr, 2024 07:32 PM

modi ji is doing politics of hatred in the country mukesh sahni

विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जोरदार कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह दिन भर में पांच कपड़ा बदलते है वैसे ही अलग -अलग जाति और धर्म के लोगों को देखने के लिए...

पटना:  विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जोरदार कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह दिन भर में पांच कपड़ा बदलते है वैसे ही अलग -अलग जाति और धर्म के लोगों को देखने के लिए चश्मा बदलते हैं। उन्होंने कहा कि वे हर धर्म और जाति के लोगों को अलग-अलग चश्मे से देखते हैं। राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ आज पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और मुंगेर  में महागठबंधन  के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री सहनी ने कहा कि प्रधानमन्त्री देश मे नफरत की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़वाते है। जबकि एक सरकार का काम लड़ाई खत्म करवाना है। 

प्रधानमन्त्री को मंदिर-मस्जिद और हिन्दू-मुसलमान के नाम पर वोट मांगना पड़ रहा 
सहनी ने कहा कि हम उनको सही बात बताना चहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि 10 साल बाद भी प्रधानमन्त्री को मंदिर-मस्जिद और हिन्दू-मुसलमान के नाम पर वोट मांगना पड़ रहा है। मोदी जी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मछली हम और तेजस्वी जी खाते हैं और कांटा मोदी जी के गले में लगता है।

प्रधानमन्त्री को 10 साल पहले किये गए वादे याद नहीं रहे
प्रधानमन्त्री पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब उन्हें 10 साल पहले किये गए वादा याद नहीं रहे। उन्होंने लोगों से मोदी सरकार को बदलने की अपील करते हुए कहा कि हमलोग दो बार गलती कर चुके हैं और अगर तीसरी बार गलती कर दी तो आने वाली पीढ़ी भी हमें माफ नहीं करेगी। उन्होंने लोगों को गरीबों और किसानों के कल्याण वाली सरकार के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!